Video viral: पहले जड़ा थप्पड़..फिर पलट दिया भगवान के प्रसाद का ठेला…पुलिस सिपाही की शर्मनाक हरकत…भड़क उठे लोग….
अयोध्या में पुलिस सिपाही की शर्मनाक हरकत, प्रसाद बेचने वाले युवक को पीटा — सड़क पर बिखरा भक्ति का प्रसाद, भड़क उठे लोग

Video viral:अयोध्या से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
इस वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल प्रसाद बेचने वाले युवक को थप्पड़ मारता हुआ और उसका ठेला पलटते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग अयोध्या पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
घटना श्रीराम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास की बताई जा रही है। पीड़ित युवक का नाम सोनू कुशवाहा है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय से अयोध्या में प्रसाद बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
Video viral:सिपाही ने हटाने को कहा, फिर भी दोबारा भिड़ा — पलट दिया ठेला
जानकारी के मुताबिक, थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही अनूप पांडे ने सोनू को ठेला हटाने को कहा।
सोनू ने तुरंत ठेला आगे बढ़ा दिया, लेकिन कुछ देर बाद जब वह उसी रास्ते से गुजरा, तो सिपाही फिर से भिड़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,
“सिपाही ने पहले गालियां दीं, फिर थप्पड़ मारा और ठेला पलट दिया।”
सोनू के ठेले पर रखा सारा प्रसाद सड़क पर बिखर गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी आक्रोश फैल गया।
Video viral:वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा — ‘राम की नगरी में ऐसा अन्याय?’
इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
कुछ ही घंटों में यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
लोगों ने इस पर अयोध्या पुलिस को आड़े हाथों लिया।
कई यूजर्स ने लिखा —
“भगवान के प्रसाद का अपमान करने वाले इस सिपाही पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
“रामलला के दरबार में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”
“क्या यही रामराज्य है?”
UP– In Ayodhya, at the Ram Janmabhoomi exit gate, constable Anoop Pandey first slapped a prasad seller, then beat him with a stick, and finally overturned the prasad cart itself !!
pic.twitter.com/rpecO6hErT— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 24, 2025
परिवार का आरोप — ‘रिश्वत मांग रहे थे पुलिसवाले’
पीड़ित सोनू की मौसी प्रीति कुशवाहा ने बताया कि सिपाही ने सोनू को डंडे से पैर पर मारा, जिससे उसे सूजन और गांठ पड़ गई है।
उनका कहना है कि पुलिसवाले ठेला लगाने के बदले 500 रुपये रिश्वत मांग रहे थे, और मना करने पर सोनू को पीटा गया।
सोनू की मां ने भी आरोप लगाया —
“मेरे बेटे को डंडे से मारा गया, ठेला पलट दिया गया और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया गया। उसके पैरों में गंभीर चोट है।”
Video viral:लोगों की मांग — ‘सिपाही पर हो सस्पेंशन और जांच’
घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग एकजुट होकर सिपाही अनूप पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कई यूजर्स ने इस मामले की जांच अयोध्या प्रशासन और यूपी पुलिस हेडक्वार्टर से करने की अपील की है।









