जकार्ता:  इंडोनेशिया में एक फुटबाल मैच में दंगों के दौरान मची भगदड़ के बाद कम से कम 129 लोग मारे गए और लगभग 180 घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को कहा कि ये घटना दुनिया की सबसे खराब स्टेडियम आपदाओं में से एक है।

 दो क्लबों के समर्थकों में हुई भिड़ंत

समाचार वेबसाइट द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच के बाद हुई अराजकता और हिंसा के बाद 129 से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की कथित तौर पर मौत हो गई है। पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में हुए मैच में अरेमा को 3-2 से हराने के बाद जावानीस क्लब अरेमा और पर्सेबाया सुरबाया के समर्थक आपस में भिड़ गए। मलंग रीजेंसी स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख वियान्टो विजोयो ने कहा कि 129 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी घायलों की संख्या का पता लगा रहे हैं। वहीं, एसोसिएटेड प्रेस ने बताया है कि दो पुलिस अधिकारियों सहित 129 लोग मारे गए हैं।

हारने वाली टीम ने किया पिच पर हमला

पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने संवाददाताओं से कहा, शनिवार की रात पूर्वी जावा प्रांत में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने पिच पर हमला किया और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के मामले भी सामने आए।

बताया जा रहा है की इंडोनेशिया में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना हो चुकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...