Video: 17 साल से अखबार फेंकता था…लेकिन इस बार एक फेंक ने बना दिया स्टार…वायरल वीडियो देख लोग बोले…ये तो पेपर नहीं मैजिक है…

17 साल से अखबार बांटने वाला शख्स बना इंटरनेट सेंसेशन, एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी!

Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेपर बॉय का Video तहलका मचा रहा है।
वीडियो में एक शख्स बाइक चलाते हुए इतने परफेक्ट अंदाज में अखबार फेंकता दिख रहा है कि देखकर लोग हैरान रह गए।
अखबार कभी मेलबॉक्स में, कभी बरामदे में, तो कभी सीधे दरवाजे के नीचे से घर के अंदर जा गिरता है।

यही वजह है कि वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और लोग इस “पेपर बॉय” को “पेपर मैन” कहकर पुकारने लगे हैं।

 17 साल का एक्सपीरियंस — हर फेंक में है ‘परफेक्शन’

वायरल Video में बताया गया है कि यह शख्स पिछले 17 सालों से अखबार बांटने का काम कर रहा है।
इतने लंबे अनुभव ने उसके हाथों में ऐसी सटीकता ला दी है कि उसके हर थ्रो का निशाना बिलकुल सटीक होता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है —
कभी अखबार हवा में घूमते हुए सीधा घर के अंदर चला जाता है,
तो कभी इतनी सफाई से फेंका जाता है कि दरवाजे के नीचे की पतली सी जगह से सरककर अंदर पहुंच जाता है।

Video पर बरसे कमेंट्स – ‘अब यह सिर्फ पेपर बॉय नहीं, पेपर मैन है!’

यह वीडियो X (Twitter) पर @PicturesFoIder नाम के पेज से शेयर किया गया है।
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी।

कुछ मजेदार कमेंट्स इस तरह के रहे —

  • “दरवाजे के नीचे वाला मूव तो बहुत स्मूथ था!”

  • “अब वह सिर्फ पेपरबॉय नहीं रहा, वह तो पेपर मैन है।”

  • “कुछ लोगों को तो अखबार सीधा चेहरे पर लग गया होगा!”

  • “मुझे हैरानी इस बात की है कि कोई इतने सालों तक पेपरबॉय रह सकता है।”

 सोशल मीडिया का नया हीरो

17 साल तक गुमनाम रहकर हर सुबह लोगों के घरों तक खबरें पहुंचाने वाला यह शख्स अब खुद खबरों की सुर्खी बन चुका है।
लोग कह रहे हैं —

“हर काम अगर जुनून से किया जाए, तो एक दिन वही काम आपको पहचान दिला देता है।”

Related Articles