बिहार: कुढ़नी विधनसभा उपचुनाव को लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सीटेट और बीटीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुर्सियां भी जमकर चली। नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे तो दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश कुमार नौकरी दो – नौकरी दो, शिक्षा मंत्री हाय- हाय। नीतीश कुमार शर्म करो, के नारे लगाते हुए बहाली की मांग कर रहे थे। नारेबाजी होता देख नितिश समर्थकों ने अभ्यर्थियों को भगाने की कोशिश की। इसमें दोनों ओर से एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। इसमें थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर हो गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मामले को संभालते हुए वहां से अभ्यर्थियों को हटा दिया।

यहां देखे विडियो ….

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है यह सब मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितनी तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है आप लोग चिंता मत कीजिए। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मनोज कुशवाहा को 7 दलों का समर्थन है। घर-घर जाकर सब की बात सुन रहे हैं सरकार सबका कल्याण करेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...