VIDEO: फूफा को शादी में नहीं मिला पनीर, तो बारात में मच गया बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे, कई बाराती- घराती अस्पताल में भर्ती

बागपत। शादी में फूफा का मुंह फूला तो, जमकर लाठी डंडे चल गए। मामला यूपी के बागपत का है, जहां बारात में आए लोगों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर लात-घूसे चले। हालात इतने बिगड़ गए कि लोग अपने घरों से लाठी-डंडे और जो कुछ मिला वो लेकर आ गए। मामला बढ़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने भी जमकर लाठियां बरसाईं। ये पूरा बवाल सिर्फ इसलिए मचा क्योंकि शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिला। इसके बाद डीजे पर हुआ विवाद भी पूरे झगड़े की वजह बन गया।

बारात और घराती आपस में महाभारत की तरह द्वंद्ध युद्ध करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि बारात कहां से आई थी।

बताया जाता है कि वर और वधु पक्ष के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। कुछ लोगों ने अपनी बेल्ट को ही हथियार बना लिया और बारातियों की जमकर पिटाई की।

इस मारपीट में दर्जनों बारातियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पाल ले जाया गया है।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों को शांत कराया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।वायरल वीडियो में शादी समारोह के दौरान पनीर को लेकर भिड़ंत होती साफ-साफ दिख रही है. कहासुनी होते-होते लात-घुसे चलने लगे. लोगों ने बेल्ट निकालकर एक दूसरे पर चलाना शुरू कर दीं. इसी बीच मौजूद भीड़ में से किसी ने पूरी घटना का वीडियो शूट कर लिया और सेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

close