Video : TTE और GRP जवानों में मारपीट, टिकट को लेकर कोच में जमकर चले लात-घूंसे, FIR दर्ज, जांच शुरू

कानपुर। ट्रेन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब जीआरपी के जवान और TTE में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामले में टीटीई ने इलाहाबाद मुख्यालय में जीआरपी के 5 सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और कैश लूटने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना कानपुर सेंट्रल स्टेशन की है।

यहां देखें video….

जानकारी के मुताबिक जीआरपी जवान और टीटीई के बीच मारपीट काफी देर तक होती रही। इस दौरान यात्री काफी सहमे रहे। ये घटना तब हुआ, जब कुछ दिन पहले ही ट्रेन में हुई गोलीबारी में इंस्पेक्टर और कुछ यात्री की मौत हो गयी थी। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 2:30 बजे मथुरा से प्रयागराज जा रही थी।

इस दौरान कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फतेहपुर जीआरपी थाना के एसओ साहब सिंह अपने चार सिपाहियों के साथ एक लूट के आरोपी को लेकर पहुंचे. सभी फतेहपुर जाने के लिए ट्रेन के कोच नंबर A-2 में सवार हो गए। टीटीई नितेश कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उनसे टिकट के बारे में पूछा तो लड़ने लगे।

इसके बाद कोच अटेंडेंट वीके शर्मा और नितेश कुमार के साथ उन लोगों ने मारपीट की. आरोप यह भी है कि जीआरपी के और लोग भी आ गए, जिन्होंने वीके शर्मा और नितेश कुमार के साथ मारपीट की। टीटीई और जीआरपी पुलिस के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इसकी शिकायत प्रयागराज में कराई गई है।

कल्पना सोरेन बनेगी मंत्री? ... तो कल्पना सोरेन भी आज ले सकती है शपथ, पार्टी का है पूरा जोर, इन मंत्रियों की भी सीट पक्की

Related Articles

close