वायरल वीडियो । एक कहावत काफी प्रचलित है,एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। ये कहावत बिल्कुल इन वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के ऊपर सटीक बैठती है जिसमें एक तो गलती करो ऊपर से गली गलौज किया जाय। इन सभी मुद्दे पर यूपी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वर्दी पहने कुछ पुलिसकर्मी एसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं। ऑन ड्यूटी TTE द्वारा टिकट मांगे जाने पर वो आप से बाहर हो जाते है। और फिर देते है चलती ट्रेन से बाहर फेंक देने की धमकी, इसे वर्दी वाला गुंडा न कहे तो और क्या कहे?

लखनऊ रेल मंडल ने जारी किया पत्र

इस वायरल हो रहे वीडियो का हवाला देते हुए लखनऊ रेल मंडल के सहायक कॉमर्शियल प्रबंधक ने इन पुलिस कर्मियों पर उचित कारवाई के लिए पत्र लिखा है। जिसपर अभी कारवाई होनी बाकी है।

वीडियो में जिस तरह के अमर्यादित भाषा का जिक्र किया गया है उसे क सी भी मायने में उचित नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि ट्रेन में हर उम्र और महिला यात्रा कर रही होती है। उससे भी ज्यादा इस तरह बेटिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मी अपने अधिकार समझने की भूल करते है तो आम आदमी क्या करेंगे।

वीडियो में साफ दिख रहा की पुलिसकर्मी TTE को धक्का भी दे रहे हैं और उनके ड्रेस को भी पकड़ लिया है। किसी भी विभाग का ड्रेस उसकी इज्जत और सम्मान होती है। पुलिस कर्मियों की वर्दी पर हाथ लगने से तो हा मच जाती है और न जाने कितने केस लाद दिए जाते है पर ऑन ड्यूटी वाले TTE की ड्रेस पर हाथ लगने वाले पुलिसकर्मी पर कब कारवाई होगी ये तो वक्त बताएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...