गढ़वा – भवनाथपुर। इसे ही कहते हैं चोरी और ऊपर से सीनाजोरी ! नसबंदी शिविर में गरीब-लाचार मरीजों से पैसे की वसूली का खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग दोषियों पर कार्रवाई के बजाय मामले की लीपापोती में जुट गई। हद तो ये है कि अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थानीय सहिया को साथ लेकर घर-घर पहुंचकर परिजनों को दवाब बना रहे हैं कि वो अपनी शिकायत वापस लें। खबर ये भी है कि एक कागज में दस्तख्त भी कराया जा रहा है।

दरअसल 6 जनवरी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान गरीब और बेसहारा मरीजों से जमकर उगाही की गयी। मुफ्त आपरेशन के नाम पर बुलाये गये मरीजों से 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक वसूली की गयी। मामले में परिजनों ने सवाल खड़ा किया तो डाक्टरों की करतूत मीडिया में भी सुर्खियां बन गयी।

मामले का खुलासा होने के बाद उम्मीद यही थी कि मकरी के असनाबांध के महिला मरीज के परिजनों से पैसा लिए जाने के मामले में विभाग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन इससे उलट स्वास्थ्य विभाग मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है। चिकित्सक को बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन सहिया की मदद से पीड़ित परिजनों से आवेदन पर हस्ताक्षर करने की दबाव बना रही है। इससे वहाँ के ग्रामीणों में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध रोष व्याप्त है।

मामले की जानकारी देते हुए महिला मरीज उर्मिला देवी के पिता फूलचंद साह ने बताया कि

चिकित्सक द्वारा पैसा लेकर मेरी बेटी का बंध्याकरण ऑपरेशन किये जाने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद असनाबांध के सहिया प्रभा देवी अपने पति दयाशंकर सिंह के साथ मेरे घर आई तथा बोली की विभाग द्वारा मेरे उपर पैसा लिए जाने की आरोप लगाया जा रहा है। कहा कि मैं आप से पैसा नही ली हूँ, इस आवेदन में लिखा हुआ है, इस पर अपना हस्ताक्षर कर दीजिये ताकि मैं विभाग को प्रमाण दे सकूं।

मैं अनपढ़ व्यक्ति उस आवेदन पर अपना अंगूठा का निशान लगा दिया। जब मेरा नाती आया और उनसे जबरन आवेदन लेकर पढ़ा तो उसमे लिखा हुआ था, कि 8 जनवरी को दो लोग आये तथा कहा कि डॉक्टर को हटाना है, इसलिए आप बोलिये की ऑपरेशन में 2500 सौ रूपये लिया गया है। उस आवेदन में यह भी लिखा हुआ था कि मैं फूलचन्द साह किसी के बहकावे में आकर चिकित्सक द्वारा पैसा लिए जाने की बात कहा हूँ। किसी ने पैसा नही लिया है, और ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क हुआ है। बताया कि आवेदन पढ़ते ही मेरा नाती मुन्ना साह ने सहिया प्रभा देवी के उपर जालसाजी करने का आरोप लगते हुए उससे आवेदन छीन लिया और उन्हें घर से भगा दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...