मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में 7 साल के बच्चे को 5 पहाड़ा न सुनाने पर अजीब सजा दी गई। शिक्षिका ने छात्र को उसके सहपाठियों से पिटवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ाकर अन्य बच्चों से चांटे लगवा रही है। शिक्षिका एक युवक से बातें करते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग कर रही है। वहीं, वायरल वीडियो में गाली गलौज भी सुनाई दे रही है. वहीं, पीड़ित बच्चा अन्य संप्रदाय का बताया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं नेहा पब्लिक स्कूल ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रहा है।

वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। शिक्षिका तृप्ता ने एक छात्र को धर्म के आधार पर अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होते ही शिक्षिका तृप्ता के व्यवहार की लोग निंदा कर रहे हैं। वीडियो में 7 वर्षीय स्कूली छात्र को उसके सहपाठी बारी-बारी से तमाचा मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में क्लास ले रही शिक्षिका कथित तौर से मुस्लिम बच्चों के बारे में कुछ टिप्पणी भी कर रही है। साथ ही स्कूलल में बैठे एक व्यसक्ति से वार्तालाप के दौरान यह भी बता रही हैं कि उन्हों ने बच्चे को फाईव का टेबल फाईवजा तक याद करा दिया था, लेकिन वह भूल गया।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 7 साल का अल्तवमश यूकेजी में पढ़ता है। वह टीचर के बगल में खड़ा है। वह रो रहा है, जबकि क्लास के दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्हों ने बच्चे को 5 का टेबल तक याद करा दिया था, मगर वह भूल गया। इसी दौरान वह थप्पड़ मारने वाले बच्चों को जोर से मारने के लिए कहती हैं। इसके बाद एक बच्चा उठकर शिक्षिका के पास खड़े छात्र के पास आता है और उसको जोरदार थप्पड़ लगा देता है। इस पर मैडम बोलती हैं, ”ताकत नहीं है क्या?’ मार पड़ते ही बच्चा तेजी से रोने लगता है, मगर टीचर का दिल नहीं पसीजता।

फिलहाल, वीडियो सामने आने बाद BSA शुभम शुक्ला ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है।SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, ”महिला टीचर ने टेबल याद न करने पर बच्चे को उसकी क्लास के छात्रों से सजा दिलाई है। संबंधित विभाग को इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...