VIDEO : मंडप पर सिंदूरदान के वक्त पहुंच गया प्रेमी और भर दी दुल्हन की मांग… हक्का-बक्का रह गया दुल्हा, ताकते रह गये बाराती, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। शादी का सीजन चल रहा है और शादी के सीजन में अजब गजब मामला भी हो रहा है। आये दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कुछ ना कुछ वीडियो जरूर वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब कमेंट आ रहे हैं। वीडियो में दुल्हे के सामने ही प्रेमी दुल्हन बनी अपनी प्रेमिका की मांग भर देता है। बाराती और दुल्हा हैरान होकर इस पूरे माजरे को देखते रहते हैं। जहा प्रेमी ने दूल्हे से सिंदूर छीन लड़की की मांग भर देता है



दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में पूरी कर रहे होते हैं. दुल्हन पक्ष की एक महिला दूल्हे को सिंदूर थमाती है, मंत्रोचार और लोकगीत के बीच दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा ही रहा होता है कि मुंह पर कपड़ा बांधे पीले रंग की टी शर्ट और ब्लू जिंस में एक शख्स वहां पहुंचता है और जबरन दुल्हन की मांग भर देता है. दूल्हे और प्रेमी के बीच लगभग कुश्ती वाली नौबत आ जाती है. दूल्हा रोकने की जी भर कोशिश करता है, लेकिन ये शख्स नहीं थमता और सिंदूर भर देता है. दुल्हन बेचारी भी काफी हैरान परेशान नजर आती है.

Related Articles

close