VIDEO: मुख्यमंत्री की गजब हरकत, राष्ट्रगान के दौरान कभी अफसर का पकड़ा हाथ, तो कभी हाथ जोड़कर हंसने लगे, चीफ सेकरेट्री भी हो गये परेशान
VIDEO: Amazing antics of the Chief Minister, sometimes he held the hand of the officer during the national anthem, sometimes he started laughing with folded hands, even the Chief Secretary got upset

Nitish Kumar National Anthem Video: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगें, तो कभी अधिकारी से बतियाने लगे। अधिकारी इशारों में समझाते रहे कि राष्ट्रगान बज रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने ही धुन में मगन थे। अब इस मामले में हंगामा मच गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर मुख्यमंत्री की खूब फजीहत हो रही है। इधर वीडियो सामने आने के बाद तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने सीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। वहीं विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
Video 👇👇👇👇👇
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
विधानसभा परिसर के साथ ही सदन के अंदर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ और इस दौरान विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए। विपक्ष के सदस्यों की मांग थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। नेताओं ने भाजपा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे। इस मसले पर संपूर्ण विपक्ष एकजुट हो गया है। हालांकि इसी कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रगान को रोकवा दिया था। कार्यक्रम में राष्ट्रगान को शुरू होने से पहले रुकवा दिया। उन्होंने मंच से इशारों में कहा, ‘पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।’ CM का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया।
दरअसल, CM पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। राष्ट्रगान रुकवाने के बाद वे स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। फिर कुछ देर बाद मंच पर लौट आए।
फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। जब प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह देखा तो उन्होंने हाथ देकर रोकना चाहा। उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।
अब इस मामले में बवाल मच गया है।
राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार के व्यवहार पर राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान सीएम की हरकतों से बिहार ही नहीं, देश भी शर्मसार हो रहा है। नीतीश कुमार का वीडियो सामने आते ही नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। किसी ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। वहीं नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा की सीढ़ियों पर राजद विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।