VIDEO : पुलिस का रिश्वत लेते VIDEO VIRAL …. चौकी प्रभारी सहित 4 सस्पेंड, एक सिपाही गिरफ्तार…
नोएडा। पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 58 के कोतवाली इलाके की बतायी जा रही है। इस मामले में अब ACP ने संज्ञान लिया है। इस प्रकरण में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार को निलंबित कर दिया है। चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में सिपाही सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। वायरल वीडियो में सोनू ही दिखा था।
आरोप है कि नशे के मामले में फंसा देने की धमकी देकर पहले तो नवरंग तिवारी नाम के केयर टेकर को पहले पीटा गया और फिर 50 हजार रुपये की मांग की गयी। नवरंग तिवारी को पूछताछ करने की बात कहकर पुलिस ले गयी और फिर उसे नशे के मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगी। आरोप है कि सेक्टर-57 चौकी पर ले जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने कहा तीस किलो चरस के साथ गोरखपुर का कोई व्यक्ति पकड़ा गया है।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि 20 दिन पहले नवरंग गोरखपुर गए थे। इसपर नवरंग ने मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने नवरंग की पिटाई की और 50 हजार रुपये की मांग की गई। आरोप है कि नवरंग ने जब महज पांच हजार रुपये देने की बात कही तो उसके और उसके एक साथी धनंजय के साथ भी पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज की। इसके बाद 20 हजार रुपये पर बात तय हुई। आरोप है कि चौकी में ही पैसे पुलिसकर्मियों को दिए गए। वीडियो चौकी का ही है। इस दौरान चरस और गांजे के केस में फंसाने की धमकी भी पीड़ित को दी गई।