Video: नदी में अचानक सील ने खींच ली मासूम बच्ची…लोग बस चीखते रह गए…कैमरे में कैद खौफनाक पल…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर बैठी मासूम पर अचानक हमला, लेकिन एक बहादुर शख्स की समय पर हिम्मत ने बचाई बच्ची की जान।

Video: पुल पर बैठी मासूम को नदी में खींचती सील, हिम्मत ने बदला भयावह मंजर

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कई बार ऐसे खौफनाक वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक नदी के किनारे बने लकड़ी के पुल पर कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुल के पास एक बोट भी नजर आती है। पुल पर एक छोटी बच्ची भी बैठी थी, लेकिन तभी ऐसा हुआ कि वहां खड़े लोग चीखते-पुकारते रह गए।

Video:सील ने बच्ची को नदी में खींचा
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक नदी में एक सील (सी लॉयन) बच्ची की फ्रॉक को पकड़कर उसे अपने मुंह में खींच लेती है। कमेंट सेक्शन में कई लोग बता रहे हैं कि यह घटना वेंकुवर की है।

बहादुर शख्स ने बचाई बच्ची की जान
सील ने बच्ची को पानी में खींचते ही वहां खड़े लोग डर के मारे चीख उठे। लेकिन इसी बीच, एक बहादुर व्यक्ति तुरंत नदी में छलांग लगा देता है और बच्ची को अपने हाथों से बचाकर पुल तक ले आता है।

यह घटना न सिर्फ डरावनी है, बल्कि यह दिखाती है कि समय पर सही कदम और हिम्मत किसी की जान बचा सकती है।

Related Articles