VIDEO : विधायकजी के बेटे का ठसन तो देखिये !…. पुलिस ने गाड़ी हटाने को कहा, तो विवाद के बाद रोते बेटे ने विधायक पापा को बुलाया…..फिर पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

लखनऊ : वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ वाले कालीन भैया और मुन्ना भैया तो आपको याद होंगे ही…लेकिन UP में इन दिनों कालीन भैया से ज्यादा बलिया वाले संग्राम यादव की चर्चा हो रही है। जिन्होंने रील लाइफ में कालीन भैया और मुन्ना भैया को नहीं देखा है, वो नीचे दिये वीडियो को देखिये….

सामने नेताजी खड़े हैं और बेटा रोते-रोते कह रहा है.. पापा .. पापा इन्होंने चौक पर मेरी बेइज्जती कर दी। अब इन्हें कौन समझाये, बेइज्जती वाला कुछ काम किया होगा तो पुलिसवालों ने औकात समझा दी होगी। खैर पूरी कहानी अब विस्तार से पढ़ने से पहले आपको ये बड़ी अपडेट ये दे देते हैं कि यूपी पुलिस ने विधायक जी की हेकड़ी निकाल दी है और उनके बेटे के खिलाफ मामला ठोंक दिया है।

आपने जो वीडियो देखा है, दरअसल वो वीडियो 27 अक्टूबर का है। जगह बलिया रेलवे स्टेशन है। बृहस्पतिवार की शाम यादव के बेटे ने अपनी लग्जरी गाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस पिकेट से सटा कर खड़ी कर दी । पुलिस पिकेट के बाहर सिंह ने विधायक के बेटे से गाड़ी हटाने को कहा तो विधायक के बेटे ठसन दिखाने शुरू कर दिये। जिस पर वहां मौजूद कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों से रोहित यादव का विवाद हो गया। झड़प होने की सूचना बेटे से मिलने पर विधायक पापा संग्राम यादव भी मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने वहां पर तैनात कोतवाल को गाली देने का आरोप लगाते हुए उनसे तीखी बहस भी की थी। इस दौरान विवाद का वीडियो भी खूब वायरल हो गया था। इसके बाद से ही प्रकरण चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने रोहित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच भी शुरू कर दी है।

सपा विधायक ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली के प्रभारी ने वाहन हटाने को कहा तो इसके बाद उनके बेटे ने कहा कि वह वाहन हटा ले रहा है। इसके बाद सिंह ने उनके बेटे को अपशब्द कहे तथा उन्हें व उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक शहर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस वैन में Reels बनाना युवक को पड़ गया महंगा, VIDEO UPLOAD होते ही पहुंच गया सीधे जेल...जानिये वीडियो में क्या था ...

Related Articles

VIDEO : विधायकजी के बेटे का ठसन तो देखिये !…. पुलिस ने गाड़ी हटाने को कहा, तो विवाद के बाद रोते बेटे ने विधायक पापा को बुलाया…..फिर पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

लखनऊ : वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ वाले कालीन भैया और मुन्ना भैया तो आपको याद होंगे ही…लेकिन UP में इन दिनों कालीन भैया से ज्यादा बलिया वाले संग्राम यादव की चर्चा हो रही है। जिन्होंने रील लाइफ में कालीन भैया और मुन्ना भैया को नहीं देखा है, वो नीचे दिये वीडियो को देखिये….

सामने नेताजी खड़े हैं और बेटा रोते-रोते कह रहा है.. पापा .. पापा इन्होंने चौक पर मेरी बेइज्जती कर दी। अब इन्हें कौन समझाये, बेइज्जती वाला कुछ काम किया होगा तो पुलिसवालों ने औकात समझा दी होगी। खैर पूरी कहानी अब विस्तार से पढ़ने से पहले आपको ये बड़ी अपडेट ये दे देते हैं कि यूपी पुलिस ने विधायक जी की हेकड़ी निकाल दी है और उनके बेटे के खिलाफ मामला ठोंक दिया है।

आपने जो वीडियो देखा है, दरअसल वो वीडियो 27 अक्टूबर का है। जगह बलिया रेलवे स्टेशन है। बृहस्पतिवार की शाम यादव के बेटे ने अपनी लग्जरी गाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस पिकेट से सटा कर खड़ी कर दी । पुलिस पिकेट के बाहर सिंह ने विधायक के बेटे से गाड़ी हटाने को कहा तो विधायक के बेटे ठसन दिखाने शुरू कर दिये। जिस पर वहां मौजूद कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों से रोहित यादव का विवाद हो गया। झड़प होने की सूचना बेटे से मिलने पर विधायक पापा संग्राम यादव भी मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने वहां पर तैनात कोतवाल को गाली देने का आरोप लगाते हुए उनसे तीखी बहस भी की थी। इस दौरान विवाद का वीडियो भी खूब वायरल हो गया था। इसके बाद से ही प्रकरण चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने रोहित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच भी शुरू कर दी है।

सपा विधायक ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली के प्रभारी ने वाहन हटाने को कहा तो इसके बाद उनके बेटे ने कहा कि वह वाहन हटा ले रहा है। इसके बाद सिंह ने उनके बेटे को अपशब्द कहे तथा उन्हें व उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक शहर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

"अबूआ राज का बबूआ गिरफ़्तार" हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर देखिये किसने क्या-क्या बोला, निशिकांत, बाबूलाल, राहुल, प्रियंका सभी की प्रतिक्रिया जानें...

Related Articles

close