VIDEO: पीएम मोदी ने बिहार में गमछा लहराया…जनता ने भी दिखाया देसी जोश…नीतीश के शपथ समारोह में छाया अनोखा अंदाज…

VIDEO: पीएम मोदी ने बिहार में गमछा लहराया…जनता ने भी दिखाया देसी जोश…नीतीश के शपथ समारोह में छाया अनोखा अंदाज…

पटना, बिहार: गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ आधिकारिक औपचारिकताओं तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें पीएम मोदी ने अपना देसी अंदाज दिखा कर सबका ध्यान खींचा।

पीएम मोदी का देसी अंदाज:
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी ने मंच पर गमछा लहराया। लगभग 30 सेकंड तक वे जनता के बीच खड़े होकर गमछा लहराते रहे। उनके इस अंदाज को देखकर जनता भी जोश में आ गई और अपने-अपने हाथों में जो कुछ था—गमछा, झंडा या शाल—उसे लहराने लगी।

मंच पर प्रतिक्रियाएँ:
पीएम मोदी के गमछा लहराने के दौरान मंच पर सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और नीतीश कुमार ताली बजाते हुए उनका स्वागत करते नजर आए। समारोह के अंत में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया, जिससे केंद्र और राज्य सरकार के बीच मजबूत जुगलबंदी का संकेत मिला।

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य:
बीजेपी, जेडीयू और सहयोगी दलों के गठबंधन एनडीए ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीटें जीतकर महागठबंधन को 35 सीटों तक सीमित कर दिया। इसी जीत के जश्न में दिल्ली में भी पीएम मोदी ने अपने देसी अंदाज के साथ जनता का उत्साह बढ़ाया था।

नीतीश और पीएम मोदी की यह जुगलबंदी न सिर्फ समारोह में देखने को मिली, बल्कि बिहार की राजनीति में भी आने वाले समय में इसका असर दिखाई देगा।

Related Articles