दारोगा का VIDEO वायरल : दारोगा ने दिखायी दबंगई, फरियादी को जमकर गरियाया, फिर थाने में कर दी पिटाई, SP ने किया लाइन अटैच

आजमगढ़। दारोगा का गाली देते और फरियादी को पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामला यूपी के आजमगढ़ का है, जहां फूलपुर में एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। फरियादी को उम्मीद थी कि उसकी परेशानी का हल होगा लेकिन ये क्या दारोगा जी फरियादी पर इतना ज्यादा फायर हुए कि सीधे उसकी थाने में ही पिटाई कर दी। जी हां, ठीक सुना आपने. किसी बात पर दारोगा जी को इस कदर गुस्सा आ गया कि सीधे पीटना ही शुरू कर दिया. लेकिन दारोगा जी को क्या पता था कि उनकी ये हरकत फरियादी का ही कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है।

यहां देखे विडियो…

फरियादी ने खुद का पिटते हुए और दारोगा जी का पीटते हुए वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया। दरोगा द्वारा शख्स की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में आला अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्दी की आड़ में बैठे दरोगा साहब विपक्ष से मिल चुके थे। थाने पर पहुंचे पीड़ित को विपिन सिंह दरोगा ने आव देखा ना ताव दरोगा साहब ने फरियादी की फरियाद ना सुनते हुए जोरदार गाल पर थप्पड़ लगा दिया।

दरोगा जी का थप्पड़ इतना तेज था कि ओम प्रकाश प्रजापति ने जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन दरोगा साहब ने ओम प्रकाश प्रजापति के साथ दुर्व्यवहार कर वर्दी की ताकत दिखा ही दिए। इतना ही नही अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हुए कहा कि हम तुम्हारे बाप का नौकर नहीं है। इनका वीडियो बड़े तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरोगा विपिन सिंह वीडियो में जोरदार थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। दरोगा की कार्यशैली से खाकी वर्दी पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। प्रदेश की योगी सरकार दिन रात काम कर रही है।

हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार? चीफ सेकरेट्री व डीजीपी को ईडी ने सीएम हाउस बुलाया, प्रदेश में सियासी हलचल हुई तेज

Related Articles

close