देवघर। क्लास के वक्त मोबाइल चलाते शिक्षक की मुश्किलें बढ़ गयी है। वायरल वीडियो पर BEO ने जांच का आदेश दे दिया गया है। मामला मोहनपुर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल का है। प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर में कक्षाएं चल रही हैं, इस दौरान एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए खुद मोबाइल फोन हाथ में लिए देखने में लगे हैं। उसी दौरान कक्षा का समय बर्बाद देख किसी ने कक्षा में शिक्षक के मोबाइल फोन इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद कक्षा में मौजूद शिक्षक आग बबूला हो गए।

ये वीडियो इलाके में काफी चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर बीईओ ने बीपीओ को जांच का आदेश दिया है। अधिकारी कह रहे हैं किइस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। दरअसल सरकारी स्कूलों में क्लास के वक्त मोबाइल चलाने की मनाही है। लेकिन शिक्षक जिस तरह से मोबाइल चलाने में व्यस्त हैं, उसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है।

दरअसल जिस शिक्षक पर आरोप है, उसका नाम शैलेंद्र कुमार मिश्रा है। हालांकि शैलेंद्र मिश्रा की दलील है कि वो मोबाइल पर एक मैसेज को सिर्फ चेक कर रहे थे। तभी एक युवक फोन लेकर स्कूल में प्रवेश कर गया और बदतमीजी करने लगा। वीडियो पर शिक्षक ने अनिभिज्ञता जतायी है। वायरल वीडियो 29 अगस्त का बताया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...