भयंकर तबाही का VIDEO: उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, कई लोग लापता, कईयों की मौत, जलजला का VIDEO देख थर्रा उठेंगे..

Video of terrible devastation: Cloud burst in Dharali of Uttarkashi, many people missing, many dead, you will be terrified after watching the video of the flood..

Big News : उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं।

Video….


खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से धराली का बाजार, मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड में सब कुछ बर्बाद हो गया।धराली के अलावा हर्षिल और सुक्की में बादल फटा है। हर्षिल इलाके में बादल फटने से सेना के 8 से 10 जवानों के लापता होने की खबर है।

 

गंगा घाटी के खीर गंगा क्षेत्र में हालात बेहद भयावह हैं और जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुट गया है. इस हादसे में कई लोगों के बहने की आशंका है. धराली बाजार तेज बहाव और मलबे की चपेट में आ गया है, जिससे पूरा क्षेत्र तबाही की तस्वीर में बदल गया है.कई लोगों के बहने की सूचना मिल रही है। प्रशासन ने अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि की है।

 

बताया गया कि उत्तरकाशी में बादल फटने से लगभग 12 मजदूर दबे होने की सूचना है अचानक पानी आने की वजह से हालात बिगड़े हैं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया-दिनांक 05 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।

Related Articles