VIDEO- ब्वायफ्रेंड के लिए पापा की परियां भरे बाजार में एक दूसरे से भिड़ी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
VIDEO- Papa's fairies fought with each other in the market for boyfriend, video went viral on social media
Boyfriend Girlfriend: एक ब्वायफ्रेंड के पापा की दो परियां आपस में भिड़ गयी। सरेराह खींचा तानी, लप्पड़-थप्पड़ का दौर ऐसा चला कि भरे बाजार में तमाशा हो गया। अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां दो लड़कियों के बीच ब्वायफ्रेंड को लेकर फसाद हो गया।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
एक ब्वायफ्रेंड के लिए दो गर्लफ्रेंड में चले लप्पड़-थप्पड़, भरे बाजार में दे दनादन करती पापा की परियों का वीडियो हुआ वायरल#virlvideo #VideoViral #BiggBoss18 #riyadh #Superman #SupermanMovie #Christmas #Got7Comeback pic.twitter.com/mbXXblzy12
— HPBL NEWS (@HpblNews) December 19, 2024
दावा किया जा रहा है कि यो लड़कियां बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर झगड़ा कर रही हैं। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड पर हुई, जहां लड़कियां बीच सड़क पर आपस में मारपीट करती नजर आईं। किसी ने यह घटना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां एक लड़के से प्यार करती थीं। घटनास्थल के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स ने बताया कि एक लड़की का आरोप था कि दूसरी लड़की ने उसके बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजा था। वो कह रही थी कि जो मैसेज हम तुमको भेजे, वह मेरे बॉयफ्रेंड को क्यों भेजा था।
लड़कियों के बीच मारपीट होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के पहुंचते ही चारों लड़कियां वहां से भाग गईं। बताया जा रहा है कि जब लड़कियां सड़क पर झगड़ रही थीं, तब वहां एक बिल्डिंग के ऊपर मौजूद कुछ लड़कों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
हालांकि इस मामले में अभी पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत आती है तो कार्रवाई की जायेगी। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।