VIDEO: शिक्षक से घूस लेते BEO का वीडियो हुआ वायरल, डीईओ ने मांगा नोटिस का जवाब, पे फिक्सेशन के नाम पर …
VIDEO: Video of BEO taking bribe from teacher goes viral, DEO seeks reply to notice, in the name of pay fixation...
Viral Video- शिक्षा विभाग के अधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक से वेतन निर्धारण और लोन के कागज के प्रमाणीकरण के नाम पर ये रिश्वत लिया जा रहा था।
घूस लेने का जिस अधिकारी पर आरोप है, वो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं। पूरा मामला मोतिहारी जिले के रामगढ़वा का है, जहां बीईओ का घूस मांगते वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुमन कुमार राम से अधिकारी ने घूस की मांग की थी।
काफी दिनों से रिश्वत के लिए परेशान करने वाले बीईओ का शिक्षक ने चुपके से वीडियो बना लिया और फिर से सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारी तक पहुंच गयी है, जिसके बाद डीईओ ने संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया है। हालांकि hpbl न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर बीईओ ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि पैसे की मांग उन्होंने नहीं की है और ना ही उन्होंने इस मामले में किसी से रिश्वत लिया है। इधर डीईओ ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा है। डीईओ ने कहा है कि जवाब आने के बाद ही इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई की जायेगी।
शिक्षक से घूस मांगते दिखे बिहार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल; DEO ने दिए जांच के आदेश pic.twitter.com/nX8MP70yOp
— BIHAR03 (@BIHAR03) November 29, 2024