दिल्ली। सांसद निशिकांत दुबे फ्री स्टाइल पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं। वो कब कौन से चाल से विपक्षियों को मात दे देंगे, किसी को कुछ मालूम नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झारखंड पहुंचे राहुल गांधी को भी निशिकांत दुबे की गांधीगिरी से सामना करना होगा। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी आज न्याय यात्रा के दौरान देवघर में बाबा मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Video….

गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने इससे पहले ही राहुल गांधी के लिए नया सियासी पारा फेंक दिया है। उन्होंने बाबा मंदिर के ट्रस्टी होने के नाते सभी पुजारियों को कहा है कि वो राहुल गांधी का स्वागत करें और बाबा मंदिर की चांदी की मूर्ति उन्हें भेंट करें। साथ ही उनसे हिदुत्व की रक्षा करने की अपील करने की भी बात कही है। ANI से बात करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा, “राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 2 दिन मेरे लोकसभा गोड्डा में हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी है कि कल वे बाबा मंदिर में दर्शन करने वाले हैं। मैंने वहां के सभी पुजारियों को कहा है कि आप इनका स्वागत करें और बाबा की चांदी की प्रतिकृति उन्हें भेंट करें। उनसे कहिए कि वे हिंदुत्व की रक्षा करें और राम मंदिर में दर्शन करें। बाबा के दर्शन करने आए हैं तो मन से दर्शन करें। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर आप मुस्लिम तुष्टिकरण की बात कर रहे हैं, मुसलमानों को बढ़ाने और चढ़ाने की बात कर रहें हैं।

जहां से आपकी यात्रा आ रही वे बांग्लादेशी घुसपैठियों का बड़ा सेंटर है। आप जहां-जहां घूमे हैं हम वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों से परेशान हैं। हमारी जनसांख्यिकी बदल रही है। आदिवासियों की संख्या घट रही है, 36% से 26% हो गया। हिंदुओं के रक्षा के लिए आप कुछ काम करिए, नहीं तो इस पूजा का कोई अर्थ नहीं है।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...