रांची। रांची का मोरहाबादी फुटबाल मैदान खचाखच भर गया है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी महासम्मेलन में पहुंचेंगे। जैसा की दावा किया जा रहा था, उसी अनुरूप में महासम्मेलन में भीड़ देखी जा रही है, अब तक 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ मोहराबादी पहुंच चुकी है। अभी सम्मेलन स्थल पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है।


कोई पांरंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचा है, तो कोई आदिवासी ताल पर थिरकते हुए पहुंचा है। सांस्कृतिक दलों का भी लागातार कार्यक्रम चल रहा है। दावे के मुताबिक हर जिले से हजारों की संख्या में कर्मचारी पहुंचे हैं। हर संगठन के प्रतिनिधि अपने-अपने कर्मचारी साथी के कार्यक्रम स्थल में पहुंच चुके हैं।


फिलहाल मंच से संबोधन का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा कि कुछ ही देर में मुख्यमंत्री भी महासम्मेलन में पहुंचेंगे, जहां कर्मचारियों के लिए वो पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान कर सकते हैं।


राज्य भर से कर्मचारी इसी उम्मीद से आज रांची के मोहराबादी मैदान पहुंचे हैं कि पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान आज मुख्यमंत्री करेंगे, जो NPS कर्मचारियों के उपर थोपा गया है, उसका समापन हो जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...