पटना। लालू के लाल का एक और कारनामा सामने आया है। बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप का आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का देते और अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हो रहा है। गुस्साए तेज प्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ता का गला भी दबा दिया। जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो 22 अगस्त का है। तेजप्रताप यादव अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के साथ 2 दिन के दौरे पर गोपालगंज गए हुए थे, उसी दौरान ये वाकया हुआ।

दरअसल, तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ दो दिन के दौरे पर गोपालगंज आए हुए थे. लालू प्रसाद यादव सालों बाद अपनी सुसराल सेलार कला पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर सैकड़ों लोग लालू, रावड़ी और तेज प्रताप यादव के स्वागत में मौजूद थे.। घटना उस वक्त हुई जब लालू प्रसाद यादव रावड़ी देवी के साथ ससुराल वाले घर में प्रवेश कर रहे थे।

इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने सफेद रंग की शर्ट पहने व्यक्ति की कॉलर पकड़ते हुए उसकी गला दबाया और धक्का दे दिया। इस दौरान तेज प्रताप काफी गुस्से में नजर आए। तेज प्रताप यादव के नए वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के सह प्रभारी राहुल झा ने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि वीडियो में जो दिख रहे हैं वो लालूजी के सुपुत्र तेज प्रताप यादव हैं। देखिए कैसे गला दबाकर धक्का दे रहे हैं तेज प्रताप अपने ही एक शुभचिंतक को। सोचिए जो व्यक्ति अपने कार्यकर्ता के साथ ऐसा बर्ताव कर सकता है वो बाकियों के साथ क्या करता होगा?

तेज प्रताप ने जिस युवक का गला दबाया, वह उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता है। उसका नाम सुमंत यादव है। बताया जा रहा है कि वह लालू यादव के साले साधु यादव के कहने पर सेलार गांव पहुंचा था। वह व्यवस्था का काम संभाल रहा था, ताकि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को कोई दिक्कत न हो। सुमंत भी उस वक्त भैचक्के रह गए, जब उन्हें तेज प्रताप ने धक्का दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...