Video: आधी रात का हाई-वोल्टेज ड्रामा! पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के होटल में अचानक छापेमारी…चुनावी साज़िश की आशंका…

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा का केंद्र बन गई। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बिक्रमगंज स्थित होटल में सोमवार देर रात प्रशासनिक टीम ने अचानक छापेमारी की।
Video:ज्योति सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
ज्योति सिंह ने इस कार्रवाई को मानसिक उत्पीड़न और चुनावी दबाव करार दिया। उन्होंने बताया कि यह रेड बिना किसी महिला पुलिस फोर्स के उनके कमरे तक की गई और इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। उनका कहना है कि यह पूरे चुनावी माहौल में उन्हें परेशान करने की साजिश है।
प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस अचानक हुई छापेमारी को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। वहीं, विपक्षी दल और ज्योति सिंह के समर्थक इसे राजनीतिक साज़िश और चुनावी दबाव बनाने की कोशिश मान रहे हैं।
काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह के बिक्रमगंज स्थित होटल में प्रशासन ने देर रात अचानक छापेमारी की
ज्योति सिंह इसी होटल में ठहरी हुई थीं ज्योति सिंह ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा
मुझे चुनावी माहौल में परेशान करने के लिए यह छापेमारी… pic.twitter.com/O5zyAldxqf
— Arvind Sah (@ArvindS31775046) November 11, 2025
Video:काराकाट बनी चुनाव की सबसे चर्चित रणभूमि
काराकाट सीट पहले से ही राजनीतिक टकराव का मैदान रही है। 2020 में यहां भाकपा (माले) और भाजपा के बीच सीधी टक्कर थी। लेकिन ज्योति सिंह के निर्दलीय उतरने से मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे निजी विवाद ने इस सीट को हाई-प्रोफाइल बना दिया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ज्योति सिंह की लोकप्रियता, खासकर महिलाओं और युवा वोटरों में, इस सीट के परंपरागत जातीय गणित और वोट ट्रांसफर के समीकरणों को गहरी उलझन में डाल रही है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है, वहीं ज्योति सिंह ने साफ कर दिया है कि वह इन दबावों के आगे नहीं झुकेंगी।









