राँची – झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख की अध्यक्षता एवं राज्य महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं प्रधान सचिव सुमन कुमार के संचालन मे दादा-दादी पार्क मोरहाबादी मैंदान राँची में सम्पन्न हुआ ।


बैठक में मुख्य रूप से 11 दिसंबर 2021 एवं 14 दिसंबर 2021 को माननीय दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के साथ झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के साथ वार्ता मे तय समझौते के उपरांत एवम सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली 2021 के विभिन्न बिन्दुओं को लागू करने को लेकर अधिकारीयों के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रोक कर रखे, जानें से राज्य के सहायक में आक्रोश —

राज्य के सहायक अध्यापकों मे आक्रोश की वजह

1) मुख्यमंत्री ने सरकार बनने से पूर्व पारा शिक्षकों के संविदा- संवाद मे वेतनमान के वादे के साथ सत्ता मे आई थी, मगर तय समझौते में वेतनमान मिलने तक वेतनमान के समतुल्य मानदेय को लागू नही किया जाना l

2) विभागीय अल्टीमेटम के बावजूद अधिकारीयों के 15 महीनें मे प्रमाण पत्र जाँच पूर्ण नही कर पाया , जिसकी सजा सहायक अध्यापकों को मिला ,राज्य के 4800 सहायक अध्यापकों आकलन परीक्षा में आवेदन करने से वंचित हो गए , इसके अलावा सहायक अध्यापकों का 4% वार्षिक वृद्धि , सेवा संपुष्टि मे रोक एवं नियमित मानदेय भुगतान मे कटौती जैसे अन्याय पूर्ण कारवाई की गई, मगर दोषी अधिकारीयों पर कारवाई नही किया गया ।

3) सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली 2021 में संशोधन कर ईपीएफ, सहायक अध्यापक के अनुरूप सेवा अनुकम्पा ,e सेवा – पुस्तिका का लाभ,

4) समझौते के अनुसार मार्च 2022 मे बिहार नियमावली के समरूप मॉड्यूल प्रश्न पत्र एवम सिलेबस जारी करते हुए आकलन परीक्षा 100 अंकों का निर्धारण किया गया था,मगर बिहार नियमावली , समझौते एवं जनमानस के विरुद्ध 200 अंको का निर्धारण कर कार्रवाई की जा रहा है ।

5) CTET उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा से मुक्त करते हुए J-TET पास सहायक अध्यापकों के समतुल्य मानदेय , अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण का एक अवसर ,समझौते के अनुरूप सामान्य भविष्य निधि को यथाशीघ्र लागू करने,कल्याण कोष गठन कर मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को 5 लाख का भुगतान जैसे विभिन्न बिन्दुओं निराकरण के दिशा निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित न होना।

झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य इकाई अपने मांगो की पूर्ति को लेकर किया गया ये प्रस्ताव पारित

02 जून 2023 – सचिव,शिक्षा व साक्षरता विभाग का सचिवालय राँची का घेराव।
11 जून 2023 झरिया विधायक,
17 जून 2023 तीसरे शनिवार को महागमा विधायक श्रीमति दीपिका सिंह पांडेय , 18 जून 2023 को पोड़ैयाहाट के विधायक, 25 जून दुमका विधायक का आवास घेराव किया जाएगा।

29 जून 2023 को माननीय मंत्री मो. हाफ़िजुल हसन का आवास घेराव।

30 जून 2023 बरहेट मे मशlल जुलुस।

02 जुलाई गुमला विधायक का आवास पर प्रदर्शन।

15 जुलाई 2023 – तीसरे शनिवार को राँची कांग्रेस कार्यालय घेराव।

23 जुलाई 2023 गिरीडीह सदर विधायक का आवास घेराव।

30 जुलाई 2023 माननीय मंत्री आलमगीर आलम का आवास घेराव।

06 अगस्त 2023 माननीय मंत्री बादल पत्रलेख का आवास घेराव।

09 अगस्त 2023 विश्वआदि दिवस को- JMM का राज्य कार्यालय राँची का घेराव l

23 अगस्त 2023 माननीय मंत्री चंपई सोरेन का आवास घेराव।

19 अगस्त 2023 तीसरे शनिवार को विधान सभा अध्यक्ष का आवास घेराव कार्यक्रम ।

05 सितंबर शिक्षक दिवस पर बाल – बच्चों के साथ मुख्यमंंत्री के आवास कार्यालय का घेराव।

राज्य कार्यकारिणी की बैठक में देवघर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुशील झा जी को राज्य संरक्षक के पद पर सर्वसम्मति से पूर्व के मनोनयन के आधार पर इसका अनुमोदन किया गया

बैठक मे संघ के राज्य संरक्षक सुशील कुमार झा, मुकेश कुमार शाह, मुख्तार अहमद, अभिराम मुर्मू , एजाजुल हक,हरिकृष्ण सिंह, संजय पाठक, सीमा मुन्डारी, शब्बीर अंसारी , नसीमुद्दीन अंसारी ,साकेत शेखर, युधिर मंडल, नंदलाल नायक,शमसुल अंसारी , अजीत कुमार ,निलामबर रजवार, प्रदीप वर्मा, अमरेश विश्वकर्मा,अजीत सिंह, फिरोज अहमद, दुर्गा पाल ,निलामबर रजवार, रमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...