रायपुर/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का जोर है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। चुनावी प्रचार में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित तमाम दिग्गज जुटे हैं। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंची। उन्होंने यहां बीजेपी के प्रचार प्रसार की कमान संभाली हुई है। इस दौरान वह बीजेपी कार्यकर्ता के घर में जाकर चाय बनाते हुए नजर आईं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके साथ कई और महिलाएं भी नजर आईं।

स्मृति ईरानी सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए चाय बना रही हैं. यह उस वक्त का वीडियो है जब वह एक कार्यकर्ता के घर पहुंची थीं. किचन में जाकर उन्होंने चाय बनाई और सभी के लिए ग्लास में परोसी. जो महिला कार्यकर्ताएं उनके साथ प्रचार में जुटी हुई हैं उनकी थकान मिटाने के लिए खुद उन्होंने चाय बनाई. इतना ही नहीं इस दौरान वीडियो में ये भी दिख रहा है कि केंद्रीय मंत्री रसोई में अलग-अलग लोगों के हिसाब से कम चीनी, ज्यादा चीनी और कम दूध वाली बना रही हैं और साथ ही प्यालों में छानकर बांट भी रही हैं।

वीडियो में वो बोलती दिख रही है, कम शक्कर…कम दूध …क्योंकि हमलोग बुढ़ा रहे हैं ना… इसलिए…दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक कार्यकर्ता के घर में चाय बनाती नजर आ रही है। इस दौरान रसोई में स्मृति वहां मौजूद महिला की टांग खिचाई भी करती दिख रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...