VIDEO कल्पना सोरेन का गाना…- .जब कल्पना सोरेन ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा संग मिलाया सुर… “ये जो मुश्किल से दिल को सलामत रखा…” गाना खूब हो रहा वायरल

VIDEO: Kalpana Soren's song... - When Kalpana Soren joined forces with Bollywood singer Shilpa... "Yeh jo mushkil se dil ko salamat rakaha..." song is going viral

रांची : बॉलीवुड सिंगर के साथ सुर में सुर मिलाती कल्पना सोरेन का एक VIDEO सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का सम्मान मिला है। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और इस खास मौके पर गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के साथ मिलकर गीत गुनगुनाया, जिससे कार्यक्रम का माहौल संगीत से सराबोर हो गया।

 

मुलाकात के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इस मौके पर दोनों ने मिलकर प्रसिद्ध गीत “ये जो मुश्किल से दिल को सलामत रखा…” गुनगुनाया। यह पहला मौका था जब कल्पना सोरेन की गायकी की प्रतिभा सार्वजनिक रूप से सामने आई। हालांकि वीडियो में कल्पना सोरेन हंसते हुए अपनी आवाज को साधारण बता रही थीं, लेकिन उनके सुरों ने शिल्पा राव के साथ मिलकर एक खूबसूरत जादुई माहौल बना दिया।

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर शिल्पा राव को हार्दिक बधाई दी और कहा,

“शिल्पा राव की यह उपलब्धि झारखंड के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटियों ने बार-बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रोशन किया है। यह सम्मान न केवल शिल्पा की मेहनत और लगन का प्रतीक है बल्कि यह राज्य की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है।”

 

शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन से बातचीत के दौरान अपने संगीत सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से शुरू हुई उनकी यात्रा बॉलीवुड में एक लंबी और कठिन लेकिन प्रेरणादायक कहानी है। उन्होंने अपने शुरुआती संघर्षों, पारिवारिक सहयोग और बॉलीवुड में मिली चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

 

इस विशेष मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोग न केवल शिल्पा राव की सफलता का जश्न मना रहे हैं, बल्कि कल्पना सोरेन की गायकी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सफलता राज्य की बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगी।

Related Articles