VIDEO- झारखंड में दो विधायकों में नोंकझोंक, दोनों के समर्थक आपस में भिड़े, बोकारो कांड पर विधायकों में शुरू हुई वर्चस्व की जंग

VIDEO- Two MLAs in Jharkhand clash, supporters of both clashed, battle for supremacy begins among MLAs over Bokaro incident

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट विस्थापितों के आंदोलन के दौरान एक युवक की मौत के बाद झारखंड की राजनीति गरम हो गयी है। वहीं इस मामले में दो विधायकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी शुरू हो गयी है। इस घटना को लेकर गुरुवार को बोकारो की कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह और डुमरी विधायक जयराम महतो के बीच नोंकझोंक हो गयी। दोनों विधायकों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇

 

 

काफी मशक्कत के बाद स्थिति काबू में हुआ। दरअसल बोकारो में विस्थापितों के आंदोलन के दौरान CISF के जवानों ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की जान चली गयी, वहीं कई आंदोलनकारी घायल हो गये। इस घटना को लेकर डुमरी और बोकारो विधायक के समर्थकों के बीच टकराव हो गया। मृतक युवक प्रेम कुमार महतो की मौत से आक्रोशित लोगों ने तीन हाइवा गाड़ियों में आग लगा दी और एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया।

दरअसल पुलिस के लाठीचार्ज के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो और बोकारो विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंचे, जहां दोनों के समर्थकों में धक्का-मुक्की हो गई। प्रशासनिक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बोकारो विधायक श्वेता सिंह और डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों में टकराव विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन और वर्चस्व को लेकर हुआ।

घटना के दौरान जयराम महतो को रोकने की कोशिश की गई, जिसमें उनकी गाड़ी का बोर्ड तक तोड़ दिया गया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि खुद दोनों विधायक आमने-सामने आ गए। बाद में दोनों नेताओं के हस्तक्षेप से स्थिति को किसी तरह संभाला गया, लेकिन उनके समर्थकों में धक्का-मुक्की और नारेबाजी जारी रही।

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे वर्चस्व की लड़ाई भी बताई जा रही है। दोनों विधायक विस्थापितों के आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन एक-दूसरे की मौजूदगी से समर्थक भड़क उठे।

हिंसक हुआ आंदोलन, जलाई गई हाइवा गाड़ियां, सड़क जाम और दुकानों में ताले

विस्थापित युवक की मौत के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने तीन हाइवा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। आंदोलनकारी बोकारो स्टील प्लांट की एडीएम बिल्डिंग का घेराव कर रहे हैं। वहीं नयामोड़ से सेक्टर 4 जाने वाली मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया है। लक्ष्मी मार्केट की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। शहर में तनाव का माहौल है।बोकारो जनरल अस्पताल में भी भारी संख्या में लोग जमा हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

जयराम महतो का बड़ा बयान – “अब सड़क पर उतरने की बारी है”

डुमरी विधायक जयराम महतो ने विस्थापितों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्लांट निर्माण के समय विस्थापितों को नियोजन देने का वादा किया गया था, लेकिन अब मैनेजमेंट अपने वादे से मुकर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विस्थापितों की मांगों को अनसुना किया गया, तो बड़ा जनांदोलन होगा।

Related Articles