पटना। जब से तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है, सोशल मीडिया पर उनके 10 लाख की नौकरी के वादे को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ ?…तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने इंटरव्यू के दौरान ये सवाल पूछा तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अजीबो गरीब तरीके से उसका जवाब दिया…..उन्होंने कहा कि

हां! हमने वादा किया था कि बिहार का मुख्यमंत्री बनते ही पहला फैसला नौकरियां देने का होगा। अभी मैं राज्य का डिप्टी सीएम हूं।

तेजस्वी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार तेजस्वी यादव को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि तेजस्वी ने आगे कहा है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के घोषणा पत्र में तेजस्वी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बने तो पहले ही कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का आदेश जारी करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...