VIDEO- गर्लफ्रेंड के साथ पति मना रहा था रंगरेलियां, तभी बच्चों के साथ पहुंच गयी बीबी, मारा जोर का झापड़, देखिये वीडियो

ग्रेटर नोएडा। पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से ने बीबी ने पति को जोरदार थप्पड़ भी मार दिया। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फरीदाबाद के रहने वाले देशराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी जारचा थाना क्षेत्र के नगला उदाराम निवासी पुनीत नागर के साथ 28 नबंवर 2021 को हुई थी।

शादी में 30 लाख रुपए की गाड़ी 1 किलो गोल्ड के साथ-साथ अन्य सामान भी दहेज में दिया गया था. बेटी के शादी हो जाने के बाद पुनीत के घरवालों ने कहा कि फिलहाल हम लोग बुलंदशहर के यमुनापुरम में रह रहे हैं, लेकिन बाद में ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट हो जाएंगे। आरोप है कि शादी के बाद पुनीत लगातार बेटी को परेशान करने लगा ।

6 महीने पहले वह मेरी बेटी को घर छोड़ आया और उसकी कोई भी सुध नहीं ली। कई बार मायके से ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन पति उसे ले जाने को तैयार नहीं था। इसी बीच पता चला कि पुनीत का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. सच्चाई सामने लाने के लिए हमने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

एक दिन पुनीत को पत्नी ने फोन किया, तो उसने बताया कि वो ऑफिस में है। लेकिन वो आफिस में नहीं था, जिसके बाद पता चला कि सुपरटेक इको विलेज टू सोसाइटी के एक फ्लैट में किसी लड़की के साथ था. हमें जानकारी लगी तो पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. देखा तो पुनीत एक लड़की के साथ कमरे में था. मेरी पत्नी और बेटी साथ में थे. उन लोगों ने पुनीत को जब दूसरी लड़की के साथ देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। वहां फिल विवाद हो गया।

आर्केस्ट्रा की डांसर के साथ गंदा काम, होटल में बुलाकर पिलायी शराब, फिर किया कुकर्म, नशे की हालत में ही ट्रेन में...

Related Articles

close