NITI AYOG: रांची/नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय प्रयासों पर चर्चा हो रही है। वहीं राज्यों की जरूरतों और केंद्र-राज्य के संयुक्त प्रयास से चलने वाले योजनाओं के क्रियान्वयनों पर विस्तार से बात हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल हैं। जबकि पड़ोसी राज्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक से किनारा किया है। नीतीश कुमार ने अपने नुमाइंदे को बैठक में भेजा है। बैठक के अंदर की जो तस्वीर आयी है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं।

यहां देखे विडियो ….

इधर 8 राज्यों के CM के नीति आयोग की बैठक में नहीं आने पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, ये नीति आयोग 8वीं गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग है। इसमें 100 से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होनी थी। ऐसी चर्चाओं से राज्यों और केंद्र में समन्वय बढ़ता है, साथ ही योजनाओं को लेकर चर्चाएं भी होती है। विपक्षी कहते हैं कि हम सस्थाओं का सम्मान नहीं करते हैं, इन पार्टियों ने पहले सीएजी का विरोध किया था, चुनाव आयोग का विरोध किया था।

नीति आयोग ने कहा इस दिन भर चलने वाली बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें (पहला) विकसित भारत@2047, (दूसरा) एमएसएमई पर जोर, (तीसरा) बुनियादी ढांचा और निवेश, (चौथा) अनुपालन को कम करना, (पांचवा) महिला सशक्तिकरण, (छठा) स्वास्थ्य और पोषण, (सातवां) कौशल विकास, और (आठवां) क्षेत्र विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति जैसे विषय शामिल है।

8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2047 तक विकसित भारत के लिए एक रोडमैप बनाने का अवसर प्रदान करती है जिसमें केंद्र और राज्य टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम कर सकते हैं. नीति आयोग ने आगे कहा, “यह 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक भारत के जी20 प्रेसीडेंसी की पृष्ठभूमि में भी आयोजित की जा रही है. आयोग ने कहा, “उभरती दुनिया को भारत की मूल्य-आधारित नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता और बड़े पैमाने पर विकास प्रदान करने की क्षमता के लिए बहुत उम्मीदें हैं. केंद्र और राज्यों ने इस विशिष्ट विकास प्रक्षेपवक्र को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...