VIDEO : “मुझे सपने में आकर परेशान करता है”….और फिर दुकानदार की सिपाही ने कर दी बेदम धुनाई, वायरल VIDEO पर SP ने किया सस्पेंड

बरेली। सिपाही के दुकानदार को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में सिपाही उस दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। पिटाई का कारण पूछे जाने पर सिपाही कहता है कि वो लड़का उसके सपने में आता है। उसे परेशान करता है। उसकी वजह से वो न तो चैन से सो पा रहा है, ना ही खा पी रहा है। इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे पर आयुष मोदनवाल की दुकान है. वो अपनी मां के साथ इस दुकान को चलाता है। बीते दिन विंध्याचल थाने में तैनात सिपाही रामविलास पासवान उसकी दुकान पर आया. उसे बाहर बुलाकर बिना कुछ बताए थप्पड़ मारने लगा। दुकानदार उससे कारण पूछा तो वो कहता है, “तुम मेरे सपने में आकर मुझे परेशान करते हो। तुम्हारी वजह से मैं ठीक से सो नहीं पा रहा हूं.” सिपाही की बात सुनकर घटनास्थल पर मौजूद लोग हैरान रह गए।

आरोपी सिपाही ने उस दुकानदार को धमकी भी दी कि यदि वो दोबारा उसके सपने में आएगा तो उसे फिर मारेगा। इस बार उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद कर देगा. ये अजीबोगरीब घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित आयुष ने सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी. इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को महिला सिपाही ने मारा थप्पड़, सुरक्षाकर्मियों ने महिला जवान को लिया हिरासत में, मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस मामले को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने विंध्याचल थाने पर नियुक्त आरक्षी रामविलास पासवान द्वारा दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

close