रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का सीएम से सवाल करता है कि EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए। संविधान के खिलाफ काम करके, युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। युवक के ऐसे सवाल पर मुख्यमंत्री भड़क गए।उन्होंने कहा, “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है… चाचा ने की है… तुम कुछ भी बोले जा रहे हो.” मुख्यमंत्री युवा को लगातार धमकाते रहे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यहां देखे विडियो..

युवक मुख्यमंत्री से आरक्षण के बारे में बात कर रहा था। इसके बाद उससे माइक छीन लिया गया और उसे धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया। इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से उसका अपमान करते हुए उसे पागल करार दे दिया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस रवैये को देखकर जनता में भी आक्रोश फैल गया. युवा बेहद सहम गया था. सभा में मौजूद लोगों ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि डरो मत कुछ नहीं होगा।

इधर, इस वीडियो पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं। @bhupeshbaghel ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...