नयी दिल्ली। दिल्ली में MCD सदन में एक बार फिर भारी हंगामा हुआ है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच हाथापाई की खबरें सामने आ रही हैं। पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी भी फेंका है। हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम को अपना नया मेयर मिल गया है. कई अड़चनों के बाद शैली ओबेरॉय को मेयर तो चुन लिया गया है लेकिन इसके बाद जो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है, वो फंस गया है।

यहां देखे विडियो…..

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बीच सदन में जमकर हंगामा हो गया. सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकीं. नौबत हाथापई तक आ गई. इस भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा वोटिंग की मांग की है। सिविक सेंटर में आप और बीजेपी के पार्षदों में हाथापाई की तस्वीरें सामने आई हैं। पार्षद एक दूसरे के ऊपर पानी की बोतले भी फेंक रहे थे।

सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी भी फेंका. सदन से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें तक फेंकते दिख रहे हैं. बवाल की वजह से कुछ देर पहले सदन को स्थगित तक कर दिया गया था. लेकिन जब कार्यवाही फिर शुरू हुई, जमकर बवाल काटा गया और मारपीट तक की नौबत आ गई. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ये सारा बवाल हुआ है. वहीं दिल्ली की मेयर शैली ऑबेरोय ने ट्टीट कर बताया कि “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब मैं स्थायी समिति का चुनाव करा रही थी, तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की! बीजेपी की गुंडागर्दी की ये हद है कि ये एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...