हापुड़। महिला वकील की कार से सिपाही की बाइक की मामूली सी टक्कर पर बीच सड़क पर बवाल हो गया। एक महिला ने इतना बवाल काटा कि उसने सिपाही की वर्दी से नेम प्लेट उखाड़ दी। कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मी मोहन सिंह से बदसलूकी करने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गाड़ी नम्बर से पहचान कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिसकर्मी से बदसलूकी की घटना किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। वीडियो में महिला वकील अपने पिता के साथ सिपाही से मारपीट करती हुई दिख रही है। इस वीडियो में एक महिला वकील को एक सिपाही से मारपीट करते हुए और उसका सिपाही का बिल्ला छीनते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक महिला वकील की गाड़ी में पीछे से बाइक पर आ रहे एक सिपाही की टक्कर हो गई। घटना के बाद महिला वकील को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पिता के साथ सिपाही पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया।

महिला वकील अपने पिता के साथ कार से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी और जैसे ही वह तहसील चौपले के पास पहुंची पीछे से बाइक पर आ रहे सिपाही की बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। इसके बाद महिला अपने पिता के साथ कर से उतरकर सिपाही पर विभिन्न आरोप लगाते हुए अभद्रता करने लगी, विरोध करने पर महिला ने मारपीट तक शुरू कर दी।मामले में थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने वकील और उसके पिता को लेकर कोतवाली ले आई, जहां सिपाही ने कोतवाली में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...