VIDEO- महिला दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, केस के सिलसिले में ले रही थी 10000 रुपये घूस, पकड़ायी तो करने लगी….

VIDEO- Female Inspector arrested for taking bribe, she was taking bribe of Rs 10000 in connection with the case, when caught she started taking bribe....

Lady ASI Arrest: महिला ASI को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। महिला दारोगा केस के सिलसिले में 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी। उसी दौरान अचानक विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरोगा का नाम पूनम कुमारी है, जिसकी पोस्टिंग हाजीपुर नगर थाना में थी। महिला दारोगा की गिरफ्तारी औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी से हुई है।

 

यहां देखें वीडियो…

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम को कई दिनों से महिला दरोगा के रिश्वत लेने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टीम आज छापेमारी करने पहुंची थी। महिला दरोगा के पास से टीम ने रिश्वत में लिए गए पैसे भी बरामद किए है। हालांकि, दरोगा बोलती रही कि उसने कोई रिश्वत नहीं लिया है, लेकिन विजिलेंस की टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

 

आरोप है कि दरअसल, एक केस के सिलसिले में महिला दरोगा एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ले रही थी। इसी दौरान वहां विजिलेंस की टीम पहुंच गई और दरोगा को उसके किराए के मकान से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

 

महिला दरोगा की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है, ‘अरे दरोगा है 10 हजार की घूस ली है इसने’। इस दौरान दरोगा पूनम कहती है, ‘मैडम कुछ ले लीजिए, प्लीज छोड़ दीजिए। मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है।’

 

दरोगा खुद को विजिलेंस टीम से छुड़ाने के लिए हर तरह-तरह के बहाने बनाने लगी। टीम की महिला सदस्यों के कान में रिक्वेस्ट करने लगी। कभी कह रही थी, ‘मेरे घर का गैस ऑन है, बंद करने दीजिए’। कभी टीम की महिला सदस्य के कान में धीरे से पैसे लेकर सेटिंग करने की बात कर रही थी।

पकड़ौआ शादी: 12 लाख मांगा, तो साली की बेटी से करा दी पकड़ौआ शादी, सुनकर लड़के के पिता की बिगड़ी तबीयत

 

 

एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि ‘नगर थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी को आज अरेस्ट किया गया है। सर्विलांस की टीम ने इन्हें करप्शन के मामले में पकड़ा है। एक्सीडेंट के केस में कोर्ट में रिपोर्ट भेजने के लिए इन्होंने पैसे की डिमांड की थी। निगरानी विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है। यहां से डिपार्टमेंटल कार्रवाई की जा रही है। पहले भी एक मामले में इन्हें सस्पेंड किया गया था।

 

करीब एक साल पहले भी महिला दरोगा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह संटू राय नाम के एक व्यक्ति से काम के बदले 25 हजार घूस मांग रही थी। दरोगा पूनम ने ये रकम दो किश्तों (15 हजार और 10 हजार) में मांगी थी। ऑडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन SI ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था।

Related Articles

close