VIDEO- है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मै तुमको शीश नवाता हूँ, वोटिंग से पहले अमर बाउरी ने की पूजा, वीडियो पोस्ट कर बोले…

Jharkhand Vidhansabha Election Update: झारखंड विधानसभा में 38 सीटों पर वोटिंग जारी है। झारखंड में दूसरे दौर में भी बंपर वोटिंग की उम्मीद है। कई दिग्गजों ने वोट डाला है। वोटिंग के पहले दिग्गज अपने ईष्ट देवता और मंदिरों में जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने चुनाव के पहले पूजा करते एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें ना सिर्फ वो पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं, बल्कि गौ माता का भी आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।

आमर बाउरी ने तुलसी पौधे में जल चढ़ाने के साथ-साथ भगवान सूर्य को भी अर्ध्य दिया। पूजा के बाद अमर बाउरी अपना वोट डालने पहुंचे। हमनें चंदनकियारी विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, चंदनकियारी बाजार बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। सभी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है। अमर बाउरी ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।

Related Articles

close