VIDEO- अस्पताल में ढिशूम-ढिशूम….ट्रामा सेंटर में भिड़े दो पक्ष, मरीजों के सामने चले लात-घुंसे, दो महिला हुई गिरफ्तार

जयपुर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उस समय हडकंप मच गया, जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद के बाद दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष को अलग किया गया। मारपीट में महिलाएं भी पीछे नहीं थी। काफी देर चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने दो महिलाओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाएं चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर की रहने वाली है। सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि माया पत्नी भंवरलाल और सरोज पत्नी हीरालाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

यहां देखे विडियो….

हंगामा करने वाली दोनों महिलाएं चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर की रहने वाली हैं. पीपीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाते घुसे चलने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रॉमा सेंटर में जमकर लाते घुसे बरसाए जा रहे हैं. महिलाएं भी आपस में लड़ती नजर आ रही हैं.दिन में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक घायल मरीज को लेकर कुछ लोग पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ और लोग वहां पहुंचे गए और वहां चल रहे इलाज का विरोध करने लगे. दोनों ही पक्षों के लोगों में पहले बहस शुरू हुई.

दोनो पक्ष आपस मे जोर-जोर से चिल्लाने लगे, अचानक दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को पकड़ कर मारना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कुछ युवक भी टूट पड़े. काफी देर तक दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कई सारे मरीजों का इलाज चल रहा था. इस लड़ाई से अस्पताल में डर का माहौल होने से हड़कंप मच गया. ट्रॉमा सेंटर में मौजूद कई मरीज और उनके परिजन भाग कर दूर खड़े हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बीच-बचाव कर लड़ाई को शांत किया गया.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव और आगजनी, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल, 2 की हालत गंभीर

Related Articles

close