पटना: बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव मंगलवार रात अस्‍पतालों का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्‍होंने तीन अस्‍पतालों का निरीक्षण किया। लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे भौंचक रह गए। मरीजों व स्‍वजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। वहां न सीनियर डाक्‍टर थे, न कर्मी और दवाएं। इसपर उन्‍होंने काफी नाराजगी जाहिर की। कहा कि इस मामले में एक्‍शन लिया जाएगा। 

यहां देखे वीडियो…

उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य स्तरीय समीक्षा के ठीक पहले देर रात करीब 12 बजे पीएमसीएच समेत तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। वे टोपी पहने हुए थे। चेहरे पर मास्‍क भी था। पीएमसीएच इमरजेंसी और वार्डों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टाटा वार्ड स्थित मेडिसिन इमरजेंसी की बदहाल व्यवस्था देखकर आपा खो दिया। दवा व सीनियर डॉक्टर के नहीं होने और वहां गंदगी देखकर उन्होंने रात में ही अधीक्षक-उपाधीक्षक को तलब किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके विपरीत न्‍यू गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। 

बाहर से लाते हैं दवाएं 

उपमुख्यमंत्री को टाटा वार्ड के मरीजों ने बताया कि वे दवाएं बाहर से लाते हैं। रात में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते। बदबू के कारण यहां रहना मुश्किल होता है। मरीजों की शिकायत के बाद तेजस्वी ने कहा जो मरीजों का ध्यान नही रखने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तो होगी।  सरकार बनने के बाद पहली बार तेजस्‍वी यादव पीएमसीएच पहुंचे थे।  

टाटा वार्ड में अव्‍यवस्‍था देखकर भड़के 

ड‍िप्‍टी सीएम ने बताया कि आज उन्‍होंने पीएमसीएच समेत गर्दनीबाग और गार्डिनर रोड अस्‍पताल का निरीक्षण किया। दो अस्‍पतालों में डाक्‍टर थे, कर्मचारी थे, दवाएं थी। लेकिन मरीज नहीं थे। जब वे पीएमसीएच पहुंचे तो अन्‍य जगहों की स्थिति तो ठीक थी। लेकिन टाटा वार्ड की स्थिति बदतर थी। उन्‍हें शिकायत मिली थी। इसके आधार पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे। जैसी शिकायत मिली थी, वह सही पाई गई। यहां बिहार के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं। लेकिन उन्‍हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया था। न तो दवाओं की उप‍लब्‍धता थी और सीनियर डाक्‍टर थे। कर्मी भी नहीं मिले। इसके बाद उन्‍होंने अधीक्षक को बुलाया। तेजस्‍वी ने कहा कि सभी झूठ बोल रहे थे। उनका झूठ पकड़ा गया। जो लापरवाही बरती जा रही है, उसको लेकर एक्‍शन जरूर लिया जाएगा। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...