VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, शिबू सोरेन के साथ दिल्ली रवाना ,राष्ट्रपति की डिनर पार्टी में होंगे शामिल

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के बुलावे के वावजूद ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे। G-20 समिट की डिनर पार्टी में सीएम हेमंत सोरेन की आमंत्रण मिलने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मालूम हो की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने आमंत्रण मिला है.

इसके लिए वो शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन द्वारा G-20 को लेकर इस डिनर का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है. इसी आमंत्रण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जा रहे हैं.

क्या हैं मामला

ईडी ने पिछले कुछ महीनों के दौरान जमीन घोटालों से जुड़े मामलों के सामने आने पर लगातार कार्रवाई की. जिसमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में ईडी ने 13 और 24 अप्रैल को कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. ईडी ने जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ईसीआर 25/23 दर्ज किया था. इसी सिलसिले में 8 अगस्त को ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 14 अगस्त को दफ्तर बुलाया गया था.

ईडी ने जारी किया है तीसरा समन

ईडी ने 24 अगस्त को भी आने को कहा था. लेकिन उस दिन भी सीएम उपस्थित नहीं हुए और उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दूसरी तरफ जमीन घोटाले मामले में ईडी के दो-दो समन के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.

ईडी को दी चुनौती

मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है, जिसके खिलाफ ईडी ने भी केविएट फाइल कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके बिना ईडी के पक्ष को जाने कोई भी आदेश पारित न किया जाए.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story