बिहार: रोहतास जिले में फ्लाईओवर के पिलर के बीच फंसे 11 साल के रंजन को बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी हालात के बारे में अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. बच्चे को निकालने के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इसके लिए एप्रोच रोड का स्लैब बुलडोजर से तोड़ा गया और आखिरकार घंटों की कड़ी मशक्कत से बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।

बच्चे का नाम रंजन कुमार है। वह गैप में से नजर आ रहा है। सुबह उसे बांस की मदद से खाना दिया जा रहा था। पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही थी।

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे दो पिलर के बीच बच्चे को फंसा देख लोग वहां जमा हो गए। बच्चे के परिजन ने उसे निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। फिर स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई।

राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि जिस कंडीशन में बच्चा फंसा है, वो बहुत ही क्रिटिकल सिचुएशन है। कोशिश कर रहे हैं हम लोग उसे सुरक्षित बाहर निकाल लें। रेस्क्यू में सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि स्पेशल इक्युपमेंट का इस्तेमाल करने लायक कोई प्लेटफॉर्म नहीं बन पा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...