VIDEO – लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक: कार्रवाई के दौरान दो लोग सदन के भीतर कूदे, दोनों आरोपियों ने सांसदों के बीच धुंएं का कर दिया स्प्रे, मच गया हड़कंप

नयी दिल्ली। लोकसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो लोग सदन के अंदर कूद गये। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक से कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। घटना के वक्त लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी। उसी दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए। ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे। हिरासत में लिए गए आरोपियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंच गई है।
तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
देखें वीडियो
सांसदों ने बताया कि शून्यकाल में बीजेपी सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे तभी एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से कूदा गया। वह पहले बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर छलांग लगा दी। इसके बाद दूसरा शख्स भी उसके पीछे सदन में कूद गया. संसद में अफरा तफरी मच गई।
कुछ सांसद अनहोनी की आशंका से बाहर भागने लगे. कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसी बीच संसद के सुरक्षाकर्मी आ गए और दोनों को हिरासत में ले लिया।