पटना। बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार काफी चर्चाओं में रहता है। अभी धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में चल रही है। कथा में भारी भीड़ उमड़ी है। भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है। रविवार को दरबार में हनुमत कथा के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 15 मई को पहले से निर्धारित दिव्य दरबार, जिसमें पर्ची निकाली जानी थी, वह दरबार नहीं सजेगा।

यानी बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सोमवार को नहीं होगा और वे लोगों की पर्चियां नहीं पढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि हनुमंत कथा जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी। मगर, भारी भीड़ के बीच किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है।

फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा। आपको बता दें कि पहले दिन की कथा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के अलावे बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। आयोजकों की तरफ से बड़े इंतजाम के दावे किए गए थे लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन ही बदइंतजामी देखने को मिली थी। दूसरे दिन भी हालात नहीं बदले. भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में लोग कथा में शामिल होने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक पटना में आज भीषण गर्मी की वजह से कथा सुनने पहुंचे कई लोगों की तबियत बिगड़ गयी थी। जिन लोगों की तबियत बिगड़ी थी ऐसे लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि पटना में रविवार को भीषण गर्मी का प्रकोप रहा और मौसम सोमवार को भी ऐसा ही रहने का अनुमान है।
उन्होंने इसकी वजह बताई है कि, कथा सुनने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। मंच के सामने बने पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। ऐसे में पर्ची जिसकी निकलेगी, उसके लिए भीड़ से निकलकर मंच तक पहुंचना सम्भव नहीं हो सकेगा। इसीलिए कल का दिव्य दरबार नहीं लगेगा और वे पर्ची नहीं पढ़ेंगे। बाबा के कथावाचन के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। अंधेरा होने से पहले ही प्रवचन समाप्त कर दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...