ठाणे। योगगुरु बाबा रामदेव एक बयान की वजह से विवादों में घिर गये हैं। महाराष्ट्र में योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर ऐसी विवादित बातें कह दी, जिसकी वजह से वो आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं। बाबा रामदेव ने ठाणे में एक योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. ‘महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं।

दरअसल इस शिविर के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं. हालांकि, सुबह योग विज्ञान शिविर हुआ, उसके बाद योग प्रशिक्षण गतिविधियां हुईं. उसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई। इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का समय ही नहीं मिला। इस पर बाबा रामदेव ने विवादित बयान दिया । रामदेव ने कहा ‘साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है। महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...