Video: ‘ऐ सिपाही, हम गा रहे हैं, तुम ठुमके लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे’, लालू के बेटे ने मंच से कह दी ऐसी बात, हो गया बवाल
Video: 'Hey soldier, we are singing, you dance or else you will be suspended', Lalu's son said such a thing from the stage that there was an uproar

Tej Pratap Yadav Holi Video: ‘ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’,…होली पर तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दी में तैनात एक पुलिसवाले को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव डांस करने का आदेश दे रहे हैं।
“ए सिपाही, ठुमका लगाओ, वर्ना सस्पेंड हो जाओगे”
लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव की गुंडई देखिए। एक सिपाही से जबरजस्ती ठुमके लगवा रहे हैं।
ये समाजवादी लोग ठुमका-मुजरा से ऊपर कुछ सोच ही नहीं पाते हैं। समाजवाद बबुआ ठुमके से आई! pic.twitter.com/z7E8SXXS92
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) March 15, 2025
होली समारोह में इस अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली है…, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और माइक लेकर नीचे बैठे लोगों को निर्देश दे रहे हैं। इस बीच वह एक पुलिसकर्मी को ‘ठुमका लगाने’ के लिए कहते हैं। इसके साथ ही उनकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं। यह वीडियो पटना में तेजप्रताप यादव के घर पर आयोजित कार्यक्रम का है।
इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इसे होली की मस्ती कहा तो कुछ लोगों ने इसे रौब जताना बताया।
तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए जगह नहीं है।
जेडीयू नेता का बयान
राजीव रंजन ने कहा, “जंगलराज का दौर तो खत्म हो गया, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें देखिये। एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं। लालू परिवार के कुनबे को समझना होगा कि बिहार अब बदल गया है। बदलते बिहार में अब इस तरह की हरकतों के लिए जगह नहीं है।”