VIDEO- …और दुल्हा बन गया शक्तिमान, गले में नोटों की माला को खींचकर भागा चोर, तो दुल्हा शादी की रस्मे छोड़ दौड़ पड़ा चोर पकड़ने…

VIDEO- ...and the groom became Shaktiman, the thief ran away pulling the garland of currency notes around his neck, then the groom left the wedding rituals and ran to catch the thief...

Dulha bana shaktiman: दुल्हा के गले में नोटों की माला देख एक चोर का मन मचल उठा, लेकिन जैसे ही दुल्हे के गले में पड़े नोटों के माले पर चोर ने हाथ डाला, शादी छोड़ दुल्हा चोर के पीछे दौड़ पड़ा। फिर उसके बाद जो हुआ, वो सोशल मीडिया में वायरल है। दरअसल ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का बताया जा राह है। ये वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो….

 


वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा किसी सुपरमैन की तरह की लोडर पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है। दूल्हे को जोश इतना हाई है कि चलते लोडर में खिड़की के अंदर से घुस जाता है और ड्राइवर को नीचे उतारकर उसकी जमकर धुलाई करने लगता है। इसकी वजह से जब जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे।

 

जानकारी के मुताबिक मेरठ के डुमरावली का है, जहां पंकज की शादी की रस्में चल रही थी। बताया जा रहा है कि दूल्हे राजा सूट-बूट और पगड़ी पहनकर घुड़चढ़ी के बाद मंदिर में जा रहा था। दूल्हे ने गले में सौ-सौ के नोटों की बड़ी सी माला पहनी हुई थी। दूल्हा जब आगे बढ़ रहा था तभी एक एक शख्स ने उसकी माला में से एक नोट तोड़कर निकाल लिया और लोडर में बैठकर भागने लगा।

 

दुल्हे की नजर जैसे ही चोर पर पड़ी वो रस्में छोड़-छाड़कर लोडर के पीछे भागने लगा। कुछ ही दूरी पर दूल्हे ने लोडर को पकड़ लिया और साइड से ऊपर चढ़ गया. इधर ड्राइवर ने लोडर को और तेजी से भगाना शुरू कर दिया लेकिन, दूल्हा कहां मानने वाला था वो भी तेजी से आगे की खिड़की ओर बढा और खिड़की से लोडर के अंदर घुस गया।

 

इसके बाद उसने लोडर को बीच रास्ते में ही रुकवाया और सड़क पर ही ड्राइवर को पीटने लगा. इतने पीछे से दूसरी बाराती भी वहां पहुंच गए और फिर सबने मिलकर ड्राइवर की जमकर पिटाई की. ये पूरी घटना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles