VIDEO- …और नेताजी गिरे धड़ाम: फोटो खिंचवाने के चक्कर में 6 फीट गड्ढे में जा गिरे…एक तसला और फोटो नहीं आयी, दूसरी बार फोटो के चक्कर…
VIDEO- ...and Netaji fell down: While trying to get his photo clicked, he fell into a 6 feet deep pit...one more photo did not come, second time for the photo...

Viral Video: आजकल शो-बाजी का शौक नेताओं पर सर चढकर बोल रहा है। काम हो ना हो, बस तस्वीर टीवी और अखबार में छप जाना चाहिये, नहीं तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट हो जाना चाहिये। लेकिन यही फोटोबाजी का शौक एक नेता जी को भारी पड़ गया। फोटो के चक्कर में नेताजी छह फीट के गड्डे में धड़ाम गिर गये। गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video viral) हो रहा है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
वीडियो में नजर आ रहे नेताजी डॉ प्रफुल्ल जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देते हुए फोटो-वीडियो खिचवाए, लेकिन बेहतर तस्वीर खिचाने के चक्कर में डॉक्टर साहब हादसे का शिकार हो गए। दरअसल तसला में सीमेंट वाला मसाला था, जिसे गड्डे यानी नीव में भरना था। डॉ साहब ने एक तसला सीमेंट गड्डे में डाली, तभी आवाज आई कि फोटो अच्छी नहीं आई है।
यहां डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव (Dr. Prafull Shrivastava) मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिचा रहे थे। फोटो अच्छी नहीं आई तो नेता जी ने कहा, ‘एक तसला और फोटो नहीं आई’। मगर, दूसरा तसला हाथ में लेकर फोटो खिचाने को हुए कि पैरों के नीचे की ईंट फिसली और सीधा गड्डे में जा गिरे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान फोटो खिंचवाने की कोशिश में तसले सहित सीधे छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। जानकारी के अनुसार, डॉ. श्रीवास्तव लंबे समय से गणेश चौक मंदिर में सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। मंगलवार को वे रोजाना की तरह पूजा-पाठ और निर्माण कार्य की निगरानी के लिए पहुंचे थे। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था, जहां मलबा भरने के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था।