VIDEO…और कल्पना सोरेन को फोन पर ही करना पड़ा सभा को संबोधित, कहा, अब और नहीं…. करारा जवाब मिलेगा

VIDEO...and Kalpana Soren had to address the gathering on the phone itself, said, no more....will get a befitting reply

Kalpana Soren News: …आखिरकार कल्पना सोरेन लातेहार नहीं पहुंच पायी। कल्पना सोरेन को चौपर पर बैठे-बैठे मोबाइल से ही लातेहार की चुनावी सभा को संबोधित करना पड़ा। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया। झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसीं।दरअसल, कल्पना सोरेन घाटशिला के बाद जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थीं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली।

यहां देखें वीडियो 👇 👇…

जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने बताया कि घाटशिला में जेएमएम प्रत्याशी रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जगन्नाथपुर के लिए जाना था। घाटशिला से ही कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर बताया कि इस चुनाव के माहौल में भी केंद्र सरकार का किस तरह का रवैया है। उन्हें जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में जाकर सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बड़ी मुश्किल से वो किसी तरह से जगन्नाथपुर पहुंची, लेकिन लातेहार नहीं जा सकीं।

 

मोबाइल से ही अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जमकर घेरा। कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लातेहार नहीं जाने दिया गया, जिसकी वजह से वो आपलोगों के बीच जाकर सभा नहीं कर सकी। कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में तय समय से पहले चुनाव कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद 5 चरण की जगह दो ही चरण में चुनाव कराए जा रहे है।

 

कल्पना सोरेन ने कहा कि लातेहार की जनता को फ़ोन से ही संबोधन करने को विवश होना पड़ा। लातेहार समेत झारखण्ड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और भाजपा के निर्देश पर झारखण्डियों को कैसे अपमानित किया जा रहा है। सदियों से झारखण्ड इसी शोषण और अत्याचार से तो लड़ता आया है, लेकिन अब और नहीं। भाजपा को उसके षड्यंत्र का करारा जवाब मिलेगा…

 

उन्होंने कहा कि इन सारी परिस्थितियों के बाद उनकी पार्टी पूरी मेहनत के साथ चुनाव कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अब कुनीतियां सफल नहीं होगी, चुनाव में जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पहले प्रपंच कर हेमंत सोरेन को जेल डाला और अब चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन महागठबंधन की सरकार आने से अब कोई रोक नहीं सकता।

Related Articles