VIDEO- …और जयराम महतो ने मसीहा बन बचायी जान, लूटेरों ने चाकू मारकर लूट लिये थे पैस, फिर विधायक ने घायल को…

VIDEO- ...and Jairam Mahato saved his life by becoming a messiah, the robbers had looted the money by stabbing him, then the MLA helped the injured...

Jairam Mahto News: झारखंड में बढ़ा अपराध किसी से छुपा नही है। आये दिन कोई ना कोई वारदात होता ही रहता है। इसी बीच डुमरी में भी एक घटना हो गयी। धान का कारोबार करने वाले एक व्यापारी को चाकू मारकर उससे 20 हजार रुपये लूट लिये। खुशकिस्मति की बात ये थी कि उसी रास्ते से डुमरी विधायक जयराम महतो गुजर रहे थे। जिन्होंने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत ही घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

जानकारी के मुताबिक विधायक जयराम महतो नावाडीह थाना क्षेत्र में दौरे पर गये थे। जब वो लौट रहे थे, तो उसी दौरान रास्ते में एक युवक उन्हें घायल अवस्था में दिखा। विधायक ने तुरंत ही अपनी गाड़ी रुकवायी और युवक के पास पहुंचे। विधायक ने देखा कि युवक को चाकू मारा गया था, वो लहुलूहान हालत में पड़ा था।

विधायक ने तुरंत ही घायल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। विधायक खुद भी अस्पताल पहुंचे और अपने सामने ही घायल का इलाज कराया। उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी और मामले की जांच का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि सड़क पर घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, इलाज कराया। घायल व्यक्ति को अपराधियों ने चाकू मारकर छीनतई कर ली थी। झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है, अपराध चरम पर है।

Related Articles

close