रांची। झारखंड में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राज्यपाल चेन्नई चले गये हैं। चेन्नई दौरे पर राज्यपाल उस वक्त गये हैं, जब वो प्रदेश में हेमंत सोरेन के इस्तीफे की अटकलें लग रही है, वहीं कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये जाने के कयास लग रहे हैं। खबर है कि एक सप्ताह तक राज्यपाल प्रदेश में नहीं रहेंगे। चेन्नई रवाना होने से पूर्व रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सारी सियासी सरगर्मी सिर्फ़ ख़बरों (पेपर) में है।

देखें वीडियो…..

राज्यपाल ने कहा, “कोई भी बात मुझ तक आधिकारिक तौर पर नहीं पहुँची है. जब सूचनाएँ आधिकारिक रूप में आएँगी, तो मैं ज़्यादा बेहतर प्रतिक्रिया दे पाऊँगा.”राजभवन सूत्रों के मुताबिक़, उनके आठ जनवरी को रांची वापस लौटने का कार्यक्रम है। हालाँकि, चेन्नई रवाना होने से पहले एक समाचार एजेंसी से बातचीत में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सारी बातें संभावनाओं के आसपास हैं. जो ग़लत करेगा, उसे सज़ा भुगतनी पड़ेगी।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलेगा और उनसे अनुरोध करेगा कि अगर हेमंत सोरेन सरकार मुख्यमंत्री की पत्नी को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखती है तो वह कानूनी विशेषज्ञों और अटॉर्नी जनरल से सुझाव मांगें। मरांडी ने कहा कि जमीन और धन शोधन घोटाले में कथित तौर पर शामिल सोरेन द्वारा अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाने का कोई भी प्रयास लोकतंत्र का मजाक होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...